शुक्रवार, 11 सितंबर 2009
डीएसपी ने सिपाही को पीटा
सुपौल। एक वरीय पुलिस अधिकारी पर क्रूरता और निर्दयता की सारी हदें पारकर वीरपुर पुलिस बल के एक सिपाही की पिटाई का मामला सामने आया है। इस सिपाही का आरोप है की उसे न केवल पीटा गया बल्कि उसे चार दिन तक कमरे में भूखा प्यासा बंद रखा गया। ये आरोप एक डीएसपी पर लगें हैं। इस घटना को लेकर पुलिसविभाग सकते में है और पुलिस कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है.पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने अस्पत्न्ल जाकर पीड़ित सिपाही लव मामले की जानकारी ली और जांच का दोसी पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। वीरपुर तीओपी में तैनात और मनो रामपुर जिला लखीसराय के निवासी पीड़ित सिपाही अरबिंद सिंह का कहना है कि ५ अगस्त को वह सुबह दस बजे वीरपुर बसर में था। इसी दौरान आलू लड़ा एक ट्रेक्टर उधर से गुजरा। साईकिल सवार एक आदमी उस ट्रेक्टर को रुकवाया और आगे बढ़ गया। इस बीच परिवार के साथ डीएसपी प्रमोद कुमार मंडल वहां पुलिस वाहन से पहुंचे। सिपाही में कहा कि मुझे देखते ही डीएसपी को तव आ गया और उन्होंने अपने गर्दासे पिटाई करने को कहा.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें