हाल ही हुए विधान सभा उपचुनाव में नीतिश कुमार और उनकी सहयोगी पार्टी भाजपा को करारी हर का सामना करना पड़ा। १८ विधान सभा क्षेत्रों के लिए हुए उपचुनाव में सतारुध जदयू और भाजपा गठबंधन को मातृ ५ सीटों पर संतोष करना पड़ा। जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में जबर्दस्त हर का सामना कर चुके राजद और लोजपा गधाबंधन को आधी सीटों पर जीत मिली है। दोनों को १८ में से ९ सीटों पर जीत मिली। इस चुनाव राजद को ६, लोजपा को ३, जदयू को ३, भाजपा को २कांग्रेस को २ और १-१ सीट पर बसपा औउ निर्दालिये को जीत मिली।
कहा जा रहा है की उपचुनाव में नीतिश की हर की वजह नौकरशाही का बेलगाम हो जाना है. लोगो में नौकरशाही की जड़ता कहलाने लगी थी। इसका गुस्सा उपचुनाव में फूटा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें