रविवार, 20 सितंबर 2009

२५ सितम्बर से नियमित पढ़े naukarshah

भारतीय प्रशासनिक सेवा और पुलिस सेवा के अधिकारीयों के लिए शुरू की गई ब्लॉग नौकरशाह अबतक अनियमित रूप से अपडेट हो पा रहा था। लेकिन हमारी कोशिश है की २५ सितम्बर से इसे नियमित रूप से अपडेट किया जाये। और उम्मीद करते हैं की इस कम में हम सफल होंगे।
शुरू में हम बिहार से जुधी खबरें ही आप तक पंहुचा पाएंगे। पर मेरी कोशिश होगी की जल्द ही इसे रास्ट्रीय स्वरुप दिया जाये।
इसमें कम आप सबका सहयोग अपेक्षित है। आप निम्न मेल और मोबाइल नंबर हमें खबर भेज सकतें हैं।
mob- 09304170154
email: bnapatna@gmail.com & kumarbypatna@gmail.com

नौकरशाही ke कारन नीतिश की हुई हार

हाल ही हुए विधान सभा उपचुनाव में नीतिश कुमार और उनकी सहयोगी पार्टी भाजपा को करारी हर का सामना करना पड़ा। १८ विधान सभा क्षेत्रों के लिए हुए उपचुनाव में सतारुध जदयू और भाजपा गठबंधन को मातृ ५ सीटों पर संतोष करना पड़ा। जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में जबर्दस्त हर का सामना कर चुके राजद और लोजपा गधाबंधन को आधी सीटों पर जीत मिली है। दोनों को १८ में से ९ सीटों पर जीत मिली। इस चुनाव राजद को ६, लोजपा को ३, जदयू को ३, भाजपा को २कांग्रेस को २ और १-१ सीट पर बसपा औउ निर्दालिये को जीत मिली।
कहा जा रहा है की उपचुनाव में नीतिश की हर की वजह नौकरशाही का बेलगाम हो जाना है. लोगो में नौकरशाही की जड़ता कहलाने लगी थी। इसका गुस्सा उपचुनाव में फूटा।

शुक्रवार, 11 सितंबर 2009

डीएसपी ने सिपाही को पीटा

सुपौल। एक वरीय पुलिस अधिकारी पर क्रूरता और निर्दयता की सारी हदें पारकर वीरपुर पुलिस बल के एक सिपाही की पिटाई का मामला सामने आया है। इस सिपाही का आरोप है की उसे न केवल पीटा गया बल्कि उसे चार दिन तक कमरे में भूखा प्यासा बंद रखा गया। ये आरोप एक डीएसपी पर लगें हैं। इस घटना को लेकर पुलिसविभाग सकते में है और पुलिस कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है.पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने अस्पत्न्ल जाकर पीड़ित सिपाही लव मामले की जानकारी ली और जांच का दोसी पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। वीरपुर तीओपी में तैनात और मनो रामपुर जिला लखीसराय के निवासी पीड़ित सिपाही अरबिंद सिंह का कहना है कि ५ अगस्त को वह सुबह दस बजे वीरपुर बसर में था। इसी दौरान आलू लड़ा एक ट्रेक्टर उधर से गुजरा। साईकिल सवार एक आदमी उस ट्रेक्टर को रुकवाया और आगे बढ़ गया। इस बीच परिवार के साथ डीएसपी प्रमोद कुमार मंडल वहां पुलिस वाहन से पहुंचे। सिपाही में कहा कि मुझे देखते ही डीएसपी को तव आ गया और उन्होंने अपने गर्दासे पिटाई करने को कहा.

मीडिया कार्यशाला में आपका स्वगत है

ई पत्रिका आह्वान और कैरियर एज के तत्वावधान में १३ सितम्बर को पटना के गाँधी संग्रहालय में आयोजित मीडिया कार्यशाला में आपका स्वागत है।

सोमवार, 7 सितंबर 2009

प्रभाष जोशी का जाति प्रेम

प्रख्यात पत्रकार प्रभाष जोशी का ब्रह्मण प्रेम सर चढ़ कर बोल रहा है। फिलहाल वे जातीय अहम् से लवरेज हैं। खबरों के धंधा से आगे बढ़ कर वे ब्राह्मणों के धंधा तक उत्तर आए हैं। प्रमोद रंजन की पुस्तक और जनसत्ता में प्रकाशित उनके आलेख पर प्रभाष जोशी जी आग बबूला हैं। खैर उनकी नाराजगी का कई कारन भी हो सकता है। ब्राह्मणों के कुक्रितियों पर कई ब्राह्मण टिपण्णी करे तो उसे स्वस्तः बहस की संज्ञा दी जाती है, लेकिन कई गैराब्राह्मन टिप्पणी करे तो उन्हें अस्तित्व पर हमला लगता है। प्रमोद रंजन के साथ भी यही हुआ है।

शुक्रवार, 4 सितंबर 2009

मीडिया कार्यशाला १३ को गाँधी संग्रहालय में

साप्ताहिक ई पत्रिका आह्वान के तत्वावधान में मीडिया कार्यशाला का आयोजन पटना के गांघी संग्रहालय में किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में आह्वान के संपक बिरेन्द्र यादव ने बताया की इसमे कई वरीय पत्रकार हिस्सा लेंगे। कार्यशाला में पत्रकारिता और जनसंचार के छात्र इसमे भाग ले सकेंगे। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए 09304170154 पर बातचीत कर सकतें हैं। आप kumarbypatna@gmail.com पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।