सोमवार, 5 अक्टूबर 2009

प्रशासन में व्यापक फेरबदल

राज्य सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के व्यापक फेरबदल किया है। कई जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया गया है। बेतिया, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और भोजपुर के एसपी बदले गए हैं। सीआरपीऍफ़ नार्थ सेक्टर के आईजी के एस द्विदेदी को आईजी ओपरेशन बनाया गया है। वहीँ आईजी आपरेशन एस के भारद्वाज को आईजी रेलवे बनाया गया है। बेतिया के डीआइजी परेश सक्सेना को बिहार पुलिस एकेडमी का उप निदेशक बनाया गया है। मुजफ्फरपुर के डीआइजी बी श्रीनिवासन को बेतिया डीआइजी का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। रेलवे डीआइजी अरबिंद पाण्डेय को सरन का डीआइजी बनाया गया है। बेतिया के एसपी अनुपम को गोपालगंज का एसपी और गोपालगंज के एसपी अम्रिराज को बेतिया का एसपी बनाया गया है। सुधान्धू कुमार को भोजपुर और सुनील कुमार मुजफ्फरपुर का एसपी बनाया गया है।
उदा सरकार ने कई जिलाधिकारियों को भी इधर उधर किया है। राहुल सिंह को भागलपुर का जिलाधिकारी और आनंद किशोर को मुजफ्फरपुर का दिएम बनाया गया है। वंदना प्रियसी को नगर विकाश विभाग में निदेशक बनाया गया है। इनके जिम्मे कई अतिरिक्त प्रभार भी है।

आप भी प्रशासनिक खबरे हमें भेज सकते हैं। मोबाइल है ०९३०४१७०१५४
email. kumarbypatna@gmail.com & bnapatna@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें