सोमवार, 19 अक्टूबर 2009

लालू पर जदयू का पलटवार

रविवार को गोबर्धन पूजा के मौके पर राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा था कि सस्ता आलू चाहिए तो लालू यादव को सत्ता में वापस लायें। उनके इस बयान pआर पटलवार करते हुए जदयू नेता निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि लालू राज में नून से ज्यादा सस्ता खून था। उन्होंने कहा कि लालू राज में कोई सुरक्षित नहीं था। इसके विपरीत नीतिश कुमार के राज में कानून व्यवस्था की स्थिति संतोष जनक है। हर जगह कानून का राज है। निहोरा यादव ने कहा कि यदि लालू जी महंगाई के प्रति गंभीर हैं तो उन्हें केंद्र सरकार के खिलाफ अभियान चलाना चाहिए। उन्होंने आगाह किया कि यदि लालू यादव फिर से सत्ता में आते हैं तो जंगल राज वापस आ जायेगा। और उनके रिश्तेदारों का आतंक कायम हो जायेगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें