रविवार, 25 अक्टूबर 2009
अब सड़क पर संघर्घ करेंगे पासवान
पटना : केंद्र की सत्ता से दूर होने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने सरकारी नीतियों के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है.सोमवार को श्री पासवान सफाईकर्मियों को नियमित वेतन पर बहाल करने ओद की मांगों को लेकर आर ब्लॉक चौराहा पर धरना देंगे. लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के चंद दिनों बाद से ही श्री पासवान का राज्यभर में प्रमंडलीयवार दौरा निर्धारित हुआ. दी थी गिरफ्तारीइस दौरान पिछले तीन माह के अंदर वे सोमवार को तीसरी बार पटना में सड़क पर उतरेंगे. इसके पहले 25 जून को मुसहर आयोग, सफाईकर्मी आयोग व अनुसूचित जाति आयोग बनाने व महादलित आयोग की अनुशंसाओं को सार्वजनिक करने ओद की मांगों को लेकर आर ब्लॉक चौराहा पर वे धरना पर बैठे थे. उक्त मांगों को लेकर व गरीब विरोधी सरकारी नीतियों के खिलाफ श्री पासवान 27 जुलाई को प्रदर्शन करने उतरे और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अपनी गिरफ्तारी भी दी. सरकार के खिलाफ लगातार उनके द्वारा चलाये गये इस अभियान का फायदा भी लोजपा को मिला. लगातार दो चुनावों में पार्टी को शानदार जीत हासिल हुई. फूंका मुख्यमंत्री का पुतलाखगड़िया नरसंहार के खिलाफ लोजपा की महानगर इकाई ने रविवार को कारगिल चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. महानगर अध्यक्ष कमाल परवेज ने कहा कि खगड़िया जिले की दो बड़ी घटनाओं में मुख्यमंत्री का नहीं जाना दुखद है. उधर, पार्टी अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रांतीय पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की बैठक बच्चू प्रसाद वीरू की अध्यक्षता में हुई. पार्टी के प्रदेश महासचिव केशव सिंह ने नरसंहार के लिए खगड़िया के एसपी व डीएसपी के निलंबन को सही ठहराते हुए मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें