बुधवार, 21 अक्तूबर 2009

जदयू के तीन सांसदों की सदस्यता खतरे में

जनता दल यु ने विधान सभा उप चुनाव में बगावत करने वाले ३ सांसदों को पार्टी से निलंबित कर दिया है। निलंबित होने वाले सांसदों लोक सभा सदस्य जगदीश शर्मा और पूर्णमासी राम तथा राज्य सभा सदस्य एजाज अली हैं। इन पर विधान सभा उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवारों की खिलाफ काम करने का आरोप है। उपचुनाव में जगदीश शर्मा की पत्नी शांति शर्मा घोसी से, पूर्णमासी राम के पुत्र विजय राम बगहा से चुनाव मैदान में थे और दोनों सीटों पर जदयू की हार हुई थी। जबकि एजाज अली पर पार्टी उमीदवारों की खिलाफ kaam करने का आरोप है। उन पर पार्टी निति के खिलाफ भी kaam करने का आरोप है। इन सांसदों के निलंबन का निर्देश जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने दिए।
अब सवाल यह है की क्या इनकी सदस्यता बरकरार रहेगी। पिछले विधान सभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी काम करने के आरोप में भाजपा सांसद जयनारायण निषाद की राज्य सभा सदस्यता समाप्त कर दी गयी थी। तो क्या जदयू सांसदों का भी यही हाल होगा। इस तरह की किसी भी करवाई के liये पार्टी को लोक सभा अध्यक्ष को पत्र लिखना होगा, जिसमे उनके पार्टी विरोधी कार्यों के साक्ष्य देना होगा। स्पीकर इस मामले की सुनवाई भी करेंगी, जिसमे आरोपितों को अपनपक्ष रखने का मौका मिलेगा। इसके बाद ही सदस्यता को लेकर कोई अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा। हालाँकि यह मामला पेचीदा हो गया है। और इस मुद्दे पर लम्बी कानूनी लडाई भी लड़ी जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें