रविवार, 25 अक्टूबर 2009

सडकों पर पसरा सन्नाटा

chhath ko लेकर सडकों पर सन्नाटा पसरा रहा। उगते सूर्य के अर्घ देने के बाद सुबह प्रसाद खाने का दौर शुरू हुआ। यह सिलसिला दोपहर तक चला। करीब १० बजे के बाद ही सडकों पर सन्नाटा पसारने लगा था। सन्नाटा शाम ५ बजे तक छाया रहा । इसके बाद सडकों पर भीड़ बढ़ी पर बाज़ारों में रौनक नहीं लौट पाया।

अब सड़क पर संघर्घ करेंगे पासवान

पटना : केंद्र की सत्ता से दूर होने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने सरकारी नीतियों के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है.सोमवार को श्री पासवान सफाईकर्मियों को नियमित वेतन पर बहाल करने ओद की मांगों को लेकर आर ब्लॉक चौराहा पर धरना देंगे. लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के चंद दिनों बाद से ही श्री पासवान का राज्यभर में प्रमंडलीयवार दौरा निर्धारित हुआ. दी थी गिरफ्तारीइस दौरान पिछले तीन माह के अंदर वे सोमवार को तीसरी बार पटना में सड़क पर उतरेंगे. इसके पहले 25 जून को मुसहर आयोग, सफाईकर्मी आयोग व अनुसूचित जाति आयोग बनाने व महादलित आयोग की अनुशंसाओं को सार्वजनिक करने ओद की मांगों को लेकर आर ब्लॉक चौराहा पर वे धरना पर बैठे थे. उक्त मांगों को लेकर व गरीब विरोधी सरकारी नीतियों के खिलाफ श्री पासवान 27 जुलाई को प्रदर्शन करने उतरे और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अपनी गिरफ्तारी भी दी. सरकार के खिलाफ लगातार उनके द्वारा चलाये गये इस अभियान का फायदा भी लोजपा को मिला. लगातार दो चुनावों में पार्टी को शानदार जीत हासिल हुई. फूंका मुख्यमंत्री का पुतलाखगड़िया नरसंहार के खिलाफ लोजपा की महानगर इकाई ने रविवार को कारगिल चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. महानगर अध्यक्ष कमाल परवेज ने कहा कि खगड़िया जिले की दो बड़ी घटनाओं में मुख्यमंत्री का नहीं जाना दुखद है. उधर, पार्टी अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रांतीय पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की बैठक बच्चू प्रसाद वीरू की अध्यक्षता में हुई. पार्टी के प्रदेश महासचिव केशव सिंह ने नरसंहार के लिए खगड़िया के एसपी व डीएसपी के निलंबन को सही ठहराते हुए मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है.

नागालैंड की समस्यों का समाधान होगा: निखिल

गया: नागालैंड के राज्यपाल निखिल कुमार ने कहा है कि देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थित यह राज्य कई समस्याओं से ग्रस्त है, लेकिन इनसे निपटने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
कुमार ने रविवार को यहां भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बोध गया में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नागालैंड पिछले कई वर्षों से अल्पकालीन और दीर्घकालीन समस्याओं से जूझ रहा है, लेकिन आज तक उनका समुचित समाधान नही हो सका है।
उन्होंने कहा कि इन समस्याओं के निदान के लिए वहां के राज्य सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए हैं। राज्यपाल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने उन्हें नागालैंड के राज्यपाल पद की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी है, जो काफी अहम है।
कुमार ने कहा कि नगालैंड के राज्यपाल को संविधान की धारा 171-ए के तहत अन्य राज्यपालों के मुकाबले अधिक संवैधानिक अधिकार दिए गए हैं, जिससे वहां की समस्याओं से निजात पाने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि नगालैंड में शांति और विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इन पर चलकर नागालैंड को देश का सबसे विकसित राज्य बनाया जा सकता है। उन्होंने बिहार से अपने संबंधों की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार खासकर मगध से उनका अटूट रिश्ता रहा है, जो कभी नहीं टूटेगा।

vratiyon ने दिया argha

पटना। सूर्य उपासना और छठी मैया की पूजा के लिए चार दिनों तक चलने वाले महापर्व छठ के तीसरे दिन आज बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अन्य भागों में नदी और तालाबों के किनारे विभिन्न घाटों पर व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अ‌र्घ्य दिया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित अपने मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगियों के साथ पर्यटन विभाग की एक बडी मोटर बोट के जरिए पटना में गंगा नदी के किनारे विभिन्न घाटों का भ्रमण किया।
घाटों के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने खडे़ होकर व्रतियों और उनके परिजनों को हाथ हिलाकर उन्हें छठ पर्व की बधाई दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण एक खास स्थिति पैदा हुई थी और गत 18 अक्तूबर को घाटों के निरीक्षण के दौरान स्थिति देखते हुए छठ व्रतियों की सुविधा के लिए और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ निर्णय लिए गए और कम समय में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा सारी व्यवस्था की गई जिसके कारण आज घाटों पर व्रती इतमेनान और बिना भय के अ‌र्घ्य दे रहे हैं।
छठ पर्व के अवसर पर व्रतियों की सुविधा के लिए पटना के विभिन्न घाटों पर तक विभिन्न पूजा समितियों द्वारा की गई व्यवस्था की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन पूजा समितियों को उनके अच्छे कार्य के लिए सम्मान स्वरूप राज्य सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2009

छठ के मौके भगवान भास्कर को प्रणाम

सूर्योपासना के महापर्व छठ के मौके भगवान भास्कर को प्रणाम।

बुधवार, 21 अक्टूबर 2009

जदयू के तीन सांसदों की सदस्यता खतरे में

जनता दल यु ने विधान सभा उप चुनाव में बगावत करने वाले ३ सांसदों को पार्टी से निलंबित कर दिया है। निलंबित होने वाले सांसदों लोक सभा सदस्य जगदीश शर्मा और पूर्णमासी राम तथा राज्य सभा सदस्य एजाज अली हैं। इन पर विधान सभा उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवारों की खिलाफ काम करने का आरोप है। उपचुनाव में जगदीश शर्मा की पत्नी शांति शर्मा घोसी से, पूर्णमासी राम के पुत्र विजय राम बगहा से चुनाव मैदान में थे और दोनों सीटों पर जदयू की हार हुई थी। जबकि एजाज अली पर पार्टी उमीदवारों की खिलाफ kaam करने का आरोप है। उन पर पार्टी निति के खिलाफ भी kaam करने का आरोप है। इन सांसदों के निलंबन का निर्देश जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने दिए।
अब सवाल यह है की क्या इनकी सदस्यता बरकरार रहेगी। पिछले विधान सभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी काम करने के आरोप में भाजपा सांसद जयनारायण निषाद की राज्य सभा सदस्यता समाप्त कर दी गयी थी। तो क्या जदयू सांसदों का भी यही हाल होगा। इस तरह की किसी भी करवाई के liये पार्टी को लोक सभा अध्यक्ष को पत्र लिखना होगा, जिसमे उनके पार्टी विरोधी कार्यों के साक्ष्य देना होगा। स्पीकर इस मामले की सुनवाई भी करेंगी, जिसमे आरोपितों को अपनपक्ष रखने का मौका मिलेगा। इसके बाद ही सदस्यता को लेकर कोई अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा। हालाँकि यह मामला पेचीदा हो गया है। और इस मुद्दे पर लम्बी कानूनी लडाई भी लड़ी जा सकती है।

शिवानन्द तिवारी का दर्द

जदयू सांसद शिवानन्द तिवारी का दर्द किसी से छुपा नहीं है। वे छुपाते भी नहीं हैं। साफ-साफ बोलने में विश्वाश करते हैं। उन्होंने पटना में दैनिक हिंदुस्तान द्वारा आयोजित समागम में स्वीकार किया कि sअवर्ण जातियों की राजनीति में हालत बुरी हो गयी है। वे राजनीति की पहली लाइन से बाहर हो गए हैं। उनके ही शब्दों में- हम नीतिश की ढोल बजाये या लालू की या किसी और की। बजाना ढोल ही है।
यह दर्द अकेले शिवानन्द तिवारी की नहीं है। इससे सारा सवर्ण जात पीड़ित है। संख्या बल में कम होने और लोकतंत्र की जड़ मजबूत होने के साथ सवर्ण सत्ता की राजनीति में कमजोर होते गए। पिछड़ी जातियों के साथ गढजोड़ उनकी मजबूरी हो गयी। भाजपा का जदयू के साथ गठबंधन इसी का नतीजा है। जेपी आन्दोलन के महत्वपूर्ण नेता रहे शिवानन्द तिवारी को आन्दोलन के करीब २० साल बाद विधान सभा में जाने का मौका मिला।
यह भी एक महत्वपूर्ण तथ्य है कि शिवानन्द तिवारी ने १९७७ के विधान सभा चुनाव में जनता पार्टी का टिकट लौटा दिया था कि जिस वन्सवाद के खिलाफ हम लड़ते रहे हैं , उसको बढ़ावा नहीं देंगे। उल्लेख्निये है कि उस समय उनके पिता रामानंद तिवारी सांसद थे।
शिवानन्द तिवारी एक मात्र नेता हैं, जिनका नीतिश कुमार और लालू यादव दोनों के दरबार मजबूत पकड़ रही है। अपनी वाक्पटुता के लिए भी वे जाने जाते रहे हैं। लालू यादवने उन्हें राज्य सभा में नहीं भेजा तो वे नीतिश का ढोल बजाने लगे और नीतिश ने ढोल बजाने के लिए राज्य सभा में भेज दिया।
एक बार लालू चालीसा लिखने वाले को लालू यादव ने राज्य सभा में भेज दिया था तो नीतिश ने ढोल बजाने वाले को राज्य सभा में भेज दिए।
इससे इत्तर देखे तो शिवानन्द तिवारी की पीडा बदल रहे सामाजिक ढांचे को लेकर भी है समाजवाद की राजनीति करते-करते वे कब brahmanvad और सवर्णवाद की राजनीति करने लगे, ये बात उनके करीबी लोगों को भी समझ में नहीं आयी। उनके बदलाव को लेकर हम मुखालफत करते रहें हैंसवर्णवाद की राजनीति में कामयाब हो , यही कामना है।

मंगलवार, 20 अक्टूबर 2009

बिहारी बाबु लोकसभा से देंगे इस्तीफा!

बिहारी बाबु के नाम से चर्चित पटना से भाजपा के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा लोक सभा से इस्तीफा दे सकते हैं। इसके बाद उनके कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना है। पटना पहुंचा रही खबरों के अनुसार उन्हें बिहार के कोटे से केंद्रीय मंत्री बनाये जाने का आश्वाशन मिल चूका है। अभी वे इस्तीफा की तारीख नहीं तय कर पाए हैं। उनके मन में संशय चुनाव फिर से जितने को लेकर है।
पटना हिंदुस्तान की तरफ से आयोजित हिंदुस्तान समागम में उन्होंने प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस महासचिव सांसद राहुल गाँधी की जम कर तारीफ की। इस सबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो अच्छा काम कर रहा है, उसकी तारीफ की जानी चाहिए।
भाजपा संगठन में अपनी उपेक्षा से आहात बिहारी बाबु भाजपा नेतृत्व पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोडते हैं, हालाँकि राजग सरकार के मुखिया नीतिश कुमार की तारीफ करने में कोई कसार नहीं छोड़ते हैं।
पटना संसदीये क्षेत्र की बनावट शहरी और कायस्थ बहुल है। वे अपनी फ़िल्मी छवि और जातिये आधार को देखते हुए लोक सभा छोड़ने का जोखिम उठाना चाहते है। उनके पक्ष में एक बड़ी बात है कि उनके जोड़ का कोई नेता दूसरी पार्टी में नहीं हैं। भाजपा में तो बिलकुल नहीं। यदि वे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ते हैं तो लालू यादव और रामविलास पासवान भी उनके खिलाफ अपने उम्मीदवार नहीं देंगे। इस प्रकार लालू यादव भी सोनिया गाँधी से राजनीतिक सम्बन्ध सुधारने की कोशिश करेंगे। यदि बिहारी बाबु चुनाव जीत जाते हैं तो केंद्रीय मंत्री बनाने का रास्ता साफ हो जायेगा और हार जाते हैं तो लालू यादव के समर्थन से राज्य सभा जाने को विकल्प भी बचा हुआ है।

सोमवार, 19 अक्टूबर 2009

लालू पर जदयू का पलटवार

रविवार को गोबर्धन पूजा के मौके पर राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा था कि सस्ता आलू चाहिए तो लालू यादव को सत्ता में वापस लायें। उनके इस बयान pआर पटलवार करते हुए जदयू नेता निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि लालू राज में नून से ज्यादा सस्ता खून था। उन्होंने कहा कि लालू राज में कोई सुरक्षित नहीं था। इसके विपरीत नीतिश कुमार के राज में कानून व्यवस्था की स्थिति संतोष जनक है। हर जगह कानून का राज है। निहोरा यादव ने कहा कि यदि लालू जी महंगाई के प्रति गंभीर हैं तो उन्हें केंद्र सरकार के खिलाफ अभियान चलाना चाहिए। उन्होंने आगाह किया कि यदि लालू यादव फिर से सत्ता में आते हैं तो जंगल राज वापस आ जायेगा। और उनके रिश्तेदारों का आतंक कायम हो जायेगा.

सवर्णों के पक्ष में खडा हुए नीतिश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को सवर्ण जातियों की छिटक जाने की चिंता सताने लगी है। इस कारन उन जातियों पर डोरे डालने की जुगाड़ में लग गए हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने सोमवार को कहा की लालू यादव और रामविलास पासवान सवर्णों को उनके खिलाफ भड़का रहे हैं। नीतिश कुमार ने बतईदारी कानून के सम्बन्ध में कहा की वैसा कोई कानून विचाराधीन नहीं है। जमीन पर लोगों का मालिकाना हक़ बरकरार रहेगा। नीतिश ने राजपूत और भूमिहारों को भड़काने का आरोप भी लालू-पासवान की जोड़ी पर लगाया। मुख्यमंत्री ने सवर्ण जातियों से अपील की कि लालू-नीतिश के भड़कावे में नहीं आयें।

संजय विधान परिषद् में सतारुध दल के मुख्या सचेतक बने
विधान पार्षद संजय कुमार सिंह सदन में सतारुद दल के मुख्या सचेतक होंगे। उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलेगा। इसकी घोषणा मुख्य मंत्री नीतिश कुमार ने की। इसकी सूचना सभापति ताराकांत झा को दे दी गयी है.

रविवार, 18 अक्टूबर 2009

सस्ता आलू चाहिए तो सत्ता में लालू का लाओ

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है की सस्ता आलू खाना है तो सत्ता में लालू को लाओ। पटना के कंकड़बाग में श्रीक्रिशाना चेतना समिति के तत्वावधान में आयोजित गोबर्धन पूजा के अवसर पर lओगों को संबोधित करते हुए कहा की महंगाई पर काबू पाने में केन्त्र व राज्य सर्कार पूरी तरह विफल रही है। थाली से दल गायब हो गयी है। आलू २५ रूपए किलो हो गया। अब यदि आपको सस्ता आलू खाना है तो लालू को सत्ता में लाना होगा। उन्होंने नीतिश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा की ग्रहण के मौके पर बिस्कुट खाने के कारन ही सूबे में आकाल की नौबत आई है।
कभी पूजा-पथ के विरोध करने लालू यादव ने पूजा पथ के पक्ष में जमकर तर्क दिए।
इस मौके पर उनके साथ पूर्व संसद रामकृपाल यादव, राजद विधायक अब्दुल बरी सिद्दीकी उपस्तित थे।

पार्टी कार्यकर्ताओं को सत्ता की चासनी मिलेगी

बिहार सरकार ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने की मुहीम में जुट गयी है। सरकार भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं विभिन्न राजनीतिक पदों पर नियुक्त कर उनका मनोबल बढाएगी। इसके पहले चरण में बिहार नागरिक परिषद् को थाना स्टार तक ला जाने की कोशिश की जा रही है। नागरिक परिषद् पहले से सरकार के लिए सफ़ेद हठी बनी हुई है। सरकार उसे और भरी भरकम बनाने में जुटी है। नागरिक परिषद् में कम से कम एक हजार भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं को खपाया जायेगा।

बिहार में भैया दूज पर बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय

बिहार सरकार ने चित्रगुप्त पूजा और भैया दूज के मौके पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इसलिए २० अकतूबर को सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। इस सबंध में रविवार को मुख्या मंत्री के निर्देश पर आदेश जरी कर दिया गया। बिहार में लम्बे समय से इस त्यौहार पर अवकाश की मांग की जा रही थी।

बड़े पैमाने पर अधिकारीयों का ferbadal

राज्य सर्कार ने बड़े पैमाने पर अधिकारियों का फेरबदल किया है।

सोमवार, 5 अक्टूबर 2009

प्रशासन में व्यापक फेरबदल

राज्य सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के व्यापक फेरबदल किया है। कई जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया गया है। बेतिया, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और भोजपुर के एसपी बदले गए हैं। सीआरपीऍफ़ नार्थ सेक्टर के आईजी के एस द्विदेदी को आईजी ओपरेशन बनाया गया है। वहीँ आईजी आपरेशन एस के भारद्वाज को आईजी रेलवे बनाया गया है। बेतिया के डीआइजी परेश सक्सेना को बिहार पुलिस एकेडमी का उप निदेशक बनाया गया है। मुजफ्फरपुर के डीआइजी बी श्रीनिवासन को बेतिया डीआइजी का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। रेलवे डीआइजी अरबिंद पाण्डेय को सरन का डीआइजी बनाया गया है। बेतिया के एसपी अनुपम को गोपालगंज का एसपी और गोपालगंज के एसपी अम्रिराज को बेतिया का एसपी बनाया गया है। सुधान्धू कुमार को भोजपुर और सुनील कुमार मुजफ्फरपुर का एसपी बनाया गया है।
उदा सरकार ने कई जिलाधिकारियों को भी इधर उधर किया है। राहुल सिंह को भागलपुर का जिलाधिकारी और आनंद किशोर को मुजफ्फरपुर का दिएम बनाया गया है। वंदना प्रियसी को नगर विकाश विभाग में निदेशक बनाया गया है। इनके जिम्मे कई अतिरिक्त प्रभार भी है।

आप भी प्रशासनिक खबरे हमें भेज सकते हैं। मोबाइल है ०९३०४१७०१५४
email. kumarbypatna@gmail.com & bnapatna@gmail.com

शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2009

आमिर सुभानी नए गृहसचिव बने

राज्य सरकार गृह और कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव समेत करीब आधा दर्जन वरिष्ठ अधिकारीयों का तबादला कर दिया है। कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुभानी को गृह सचिव बनाया गया है। जबकि गृह विभाग के प्रधान सचिव अफजल अम्म्नुलाह को नगर विकाश और आवश विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। सुभानी के पासा अल्पसंख्यक कल्याण और उत्पाद विभाग का अतिरिक्त प्रभार होगा। सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव आर के खंडेलवाल को beltron के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। दीपक कुमार को कार्मिक और प्रशासनिक विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। मिहिर कुमार सिंह वित्त विभाग में नए सचिव होंगे। वित्त सचिव संतोष मैथ्यू को पदस्थापन की प्रतीक्षा में कार्मिक विभाग बुला लिया गया है।

रविवार, 20 सितंबर 2009

२५ सितम्बर से नियमित पढ़े naukarshah

भारतीय प्रशासनिक सेवा और पुलिस सेवा के अधिकारीयों के लिए शुरू की गई ब्लॉग नौकरशाह अबतक अनियमित रूप से अपडेट हो पा रहा था। लेकिन हमारी कोशिश है की २५ सितम्बर से इसे नियमित रूप से अपडेट किया जाये। और उम्मीद करते हैं की इस कम में हम सफल होंगे।
शुरू में हम बिहार से जुधी खबरें ही आप तक पंहुचा पाएंगे। पर मेरी कोशिश होगी की जल्द ही इसे रास्ट्रीय स्वरुप दिया जाये।
इसमें कम आप सबका सहयोग अपेक्षित है। आप निम्न मेल और मोबाइल नंबर हमें खबर भेज सकतें हैं।
mob- 09304170154
email: bnapatna@gmail.com & kumarbypatna@gmail.com

नौकरशाही ke कारन नीतिश की हुई हार

हाल ही हुए विधान सभा उपचुनाव में नीतिश कुमार और उनकी सहयोगी पार्टी भाजपा को करारी हर का सामना करना पड़ा। १८ विधान सभा क्षेत्रों के लिए हुए उपचुनाव में सतारुध जदयू और भाजपा गठबंधन को मातृ ५ सीटों पर संतोष करना पड़ा। जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में जबर्दस्त हर का सामना कर चुके राजद और लोजपा गधाबंधन को आधी सीटों पर जीत मिली है। दोनों को १८ में से ९ सीटों पर जीत मिली। इस चुनाव राजद को ६, लोजपा को ३, जदयू को ३, भाजपा को २कांग्रेस को २ और १-१ सीट पर बसपा औउ निर्दालिये को जीत मिली।
कहा जा रहा है की उपचुनाव में नीतिश की हर की वजह नौकरशाही का बेलगाम हो जाना है. लोगो में नौकरशाही की जड़ता कहलाने लगी थी। इसका गुस्सा उपचुनाव में फूटा।

शुक्रवार, 11 सितंबर 2009

डीएसपी ने सिपाही को पीटा

सुपौल। एक वरीय पुलिस अधिकारी पर क्रूरता और निर्दयता की सारी हदें पारकर वीरपुर पुलिस बल के एक सिपाही की पिटाई का मामला सामने आया है। इस सिपाही का आरोप है की उसे न केवल पीटा गया बल्कि उसे चार दिन तक कमरे में भूखा प्यासा बंद रखा गया। ये आरोप एक डीएसपी पर लगें हैं। इस घटना को लेकर पुलिसविभाग सकते में है और पुलिस कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है.पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने अस्पत्न्ल जाकर पीड़ित सिपाही लव मामले की जानकारी ली और जांच का दोसी पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। वीरपुर तीओपी में तैनात और मनो रामपुर जिला लखीसराय के निवासी पीड़ित सिपाही अरबिंद सिंह का कहना है कि ५ अगस्त को वह सुबह दस बजे वीरपुर बसर में था। इसी दौरान आलू लड़ा एक ट्रेक्टर उधर से गुजरा। साईकिल सवार एक आदमी उस ट्रेक्टर को रुकवाया और आगे बढ़ गया। इस बीच परिवार के साथ डीएसपी प्रमोद कुमार मंडल वहां पुलिस वाहन से पहुंचे। सिपाही में कहा कि मुझे देखते ही डीएसपी को तव आ गया और उन्होंने अपने गर्दासे पिटाई करने को कहा.

मीडिया कार्यशाला में आपका स्वगत है

ई पत्रिका आह्वान और कैरियर एज के तत्वावधान में १३ सितम्बर को पटना के गाँधी संग्रहालय में आयोजित मीडिया कार्यशाला में आपका स्वागत है।

सोमवार, 7 सितंबर 2009

प्रभाष जोशी का जाति प्रेम

प्रख्यात पत्रकार प्रभाष जोशी का ब्रह्मण प्रेम सर चढ़ कर बोल रहा है। फिलहाल वे जातीय अहम् से लवरेज हैं। खबरों के धंधा से आगे बढ़ कर वे ब्राह्मणों के धंधा तक उत्तर आए हैं। प्रमोद रंजन की पुस्तक और जनसत्ता में प्रकाशित उनके आलेख पर प्रभाष जोशी जी आग बबूला हैं। खैर उनकी नाराजगी का कई कारन भी हो सकता है। ब्राह्मणों के कुक्रितियों पर कई ब्राह्मण टिपण्णी करे तो उसे स्वस्तः बहस की संज्ञा दी जाती है, लेकिन कई गैराब्राह्मन टिप्पणी करे तो उन्हें अस्तित्व पर हमला लगता है। प्रमोद रंजन के साथ भी यही हुआ है।

शुक्रवार, 4 सितंबर 2009

मीडिया कार्यशाला १३ को गाँधी संग्रहालय में

साप्ताहिक ई पत्रिका आह्वान के तत्वावधान में मीडिया कार्यशाला का आयोजन पटना के गांघी संग्रहालय में किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में आह्वान के संपक बिरेन्द्र यादव ने बताया की इसमे कई वरीय पत्रकार हिस्सा लेंगे। कार्यशाला में पत्रकारिता और जनसंचार के छात्र इसमे भाग ले सकेंगे। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए 09304170154 पर बातचीत कर सकतें हैं। आप kumarbypatna@gmail.com पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

शनिवार, 22 अगस्त 2009

Govt miffed, orders probe into Delhi airport flooding

The Directorate General of Civil Aviation will probe reasons for disruption of flight operations and damage to the newly-constructed terminal at the Delhi airport due to heavy rains.
The Civil Aviation Ministry took serious note of the damages including the blowing off a part of the roof of the swanky new terminal 1-D, the flooding of tarmac and the arrival terminal and disruption of flights due to the heavy rains which lashed the capital last evening.
It asked the DGCA to fix accountability and suggest appropriate action under its licensing and regulatory powers, an official spokesperson said.
The spokesperson said the DGCA has also been asked to suggest remedial action to prevent any such occurrence in the future.
The DGCA has been asked to complete the enquiry in two months and submit the report to the Ministry of Civil Aviation.
The DGCA enquiry would run parallel to another probe ordered by the airport operator, DIAL to be conducted by a four-member high-level committee consisting of R S S L N Bhaskarudu, an independent director of DIAL, P S Nair CEO-DIAL, P Seth from the Airports Authority of India.
The DGCA probe would ascertain cause and contributory factors resulting in disruption of flight operations and damage to the facilities at the new domestic departure terminal building, the spokesperson said.
The DGCA will also make recommendations for prevention of occurrence of such incident in future and various measures to strengthen oversight mechanism on development, operation and maintenance of new aerodromes including expansion of the existing ones, she said, adding it will take necessary assistance from technical experts wherever required.

मंगलवार, 18 अगस्त 2009

bihar ke ias ko swine flu

abdc

ackadkjkl;adfj dfjaj kajdfk ;a kljadf ;jk; a;vj ka d;k; jdfka d;fkl a j a;kjklkkjklkladfjlakdj jak;j ;akj ;ak a;kj f;kja kl;dfkl;a kl;ajaklf; klasdjfkl;ajkl;ajdl;kafja; fjkl; akl;djafkl adf;aj a;ajfkla f

रविवार, 17 मई 2009

बिहार में बही विकास की आंधी

बिहार में लोक सभा चुनाव में नीतिश कुमार और उनके विकास की ऐसी हवा बही की लालू यादव की लालटेन बुझ गई और रामविलास पासवान की झोपडी उधिया गया। चालीस लोकसभा सीटों में से अकेले राजग ने ३२ सीटों पर कब्जा जमा लिया। जदयू ने २० और भाजपा ने १२ सीटों पर जीत दर्ज कराया। राजद को चार सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। राजद प्रमुख लालू प्रसाद ख़ुद पाटलिपुत्र से चुनाव हार गए, हालाँकि वे सारण से जीत गए। लोजपा के रामविलाश पासवान हाजीपुर से चुनाव हार गए। इस बार कांग्रेस ने ४० में से ३७ सीटों पर चुनाव लड़ा था और दो सीटों पर जीत भी दर्ज कराया। दो निर्दालिये ने भी चुनाव जीता। इसमे बांका से दिग्विजय सिंह और सिवान से ॐ प्रकास यादव शामिल हैं.

गुरुवार, 30 अप्रैल 2009

Keshpur: Memories smoulder in killing fields

The thermometer read 38 degree C, just two degrees less than Tuesday's temperature. But a day before the polls, the political temperature
in Keshpur was much less than normal: there was no sign of the usual excitement that is visible elsewhere in the state. The reason is not difficult to gauge: the Opposition just doesn't exist here. The only Trinamool Congress office at Neradeul is under lock and key.

The temperature may be low, but the fire that burnt hundreds of houses and killed many in this locality around a decade ago still smoulders. "They broke Baba's ribs with the butt of a gun, before shooting him in the chest," 40-year-old Puchan Dalai was saying her face expressionless, but tears rolling down the cheeks. Her father Mahendra Dalai and four others were killed in a Trinamool onslaught on their village, Madhupur, on January 25, 2000.

"At least 8,000 to 10,000 people descended on our village that morning," said local CPM leader Madan Mohan Maity. "The marauding mob came in trucks and Matadors from Amura, Berabara and Kaonsa. Armed with bows and arrows and guns and bombs, they went on a bloodletting spree."

They didn't even spare the old and the ailing, the villagers said. Mahendra was killed when he entered his room to take medicines. Centurion Indranarayan Panja bedridden and hapless was shot with an arrow, then burnt to death. His family, running for their own lives, couldn't carry him away.

Bijala Mallik (48) widow of Ranajit Mallik, said, "All of us were running even the cattle were running away with us. While on the run, I heard my husband shouting for help. I turned around and saw they were killing him. But we could not stop. We went to Chakulia, a few miles away, and spent the next eight days there, shivering under the open sky. We couldn't even take any woollens for our children. Finally, the party (CPM) helped us return and rebuild our houses."

सोमवार, 13 अप्रैल 2009

shanti purna chunav ke liye taiyari puri

bihar me pahale charan me ho rahe chunav ki taiyari puri ho chuki hai. pahale charan me 16 April ko 13 loksabha kshetron ke liye chunav hona hai.

birendra yadav

बुधवार, 1 अप्रैल 2009

बिहार सरकार में दो नए मंत्री शामिल

राज्यपाल आरएल भाटिया ने बुधवार को एक सादे समारोह में रेणु कुमारी और देवेश चंद्र ठाकुर को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई। रेणु देवी को कृषि और देवेश चंद्र ठाकुर को आपदा प्रबंधन मंत्री बनाया गया है।

शुक्रवार, 27 मार्च 2009

चुनाव में नह्हं चली नौकरशाहों की

लोक सभा चुनाव में कई नौकरशाह के मैदान में चुनाव लड़ने की उम्मीद थी, लेकिन अब तक मात्र निखिल कुमार ही मैदान में आ सकें हैं.

रविवार, 1 मार्च 2009

नौकरशाहों को खुला मंच आप जुड़े

पटना से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान से जुड़े पत्रकार बीरेंद्र कुमार यादव ने IAS & IPS अधिकारीयों पर केंद्रित ब्लॉग naukarshah.blogspot.com की शुरुआत की है। नौकरशाहों पर केंद्रित हिन्दी में संभवतः यह पहला ब्लॉग है। इसमे उनके स्थानांतरण , नियुक्ति, पुरस्कार, उपलब्धि समेत उनकी जीवन से जुड़ी विविध घटनाओं और खबरों को फोकस किया जाएगा। आपके पास भी उनसे जुड़ी ख़बर, संस्मरण आदि हो तो शेयर कर सकतें हैं।
इन सूचनाओं को आप birendrayadavpatna@gmail.con & kumarbypatna@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। आप 09304170154 पर भी सूचित कर सकते हैं।
post by birendra yadav

साहित्य को समर्पित जियालाल आर्य

भारतीय प्रशासनिक सेवा के रिटायर्ड अधिकारी जियालाल आर्य की जीतनी चर्चा उनके प्रशासनिक क्षमता और निर्नाति के लिए होती है, उससे ज्यादा चर्चा उनकी साहित्य साधना के लिए होती है। बिहार सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए भी लगातार सृजन कर्म में सक्रिय रहे। यही कारण है की उनकी छवि साहित्य की दुनिया में भी चर्चित रही। उन्होंने साहितिक सक्रियता की शुरुआत दानापुर में परिचय गोष्ठी से की थी। इसके बाद साहित्य जगत में उनका विस्तार होता गया वे कई साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामजिक संस्थाओं के संरक्षक व न्यासी भी हैं।

इस पर आप अपने विचार भी भेज सकते हैं। आप kumarbypatna@gmail.com पर अपने विचार व प्रशासनिक व पुलिस अधिकारीयों जुड़ी ख़बर भेज सकतें है।

पोस्ट : बिरेन्द्र यादव

.

सोमवार, 16 फ़रवरी 2009

bihar ke 19 IPS adhikariyon ka tabadala

bihar sarkar 19 adhikariyon ko tabadala kar diya hai.
krishana chaudhari ko ADG sah Nideshak bihar police acedamy banaya gaya hai. AC Varma ko ADG (adhunikikaran) banaya gaya hai. RS Bhati ko IG Tirhut prakshetra bhanaya gaya hai.

रविवार, 8 फ़रवरी 2009

राज्य नहीं बना सकेंगे आईईस

सिविल सर्विस की चयन प्रक्रिया, भरती की उम्र और पाठ्यक्रम में व्यापक बदलाव की तयारी की रही है। बदलाव को लेकर अद्मिनित्रतिव्र रिफार्म की सिफारिशो पर केन्द्र सरकार ने राज्यों से सलाह मांगी है। कमीशन की सिफारिशों में १२विन कक्षा के बाद ही युवाओं को सिविल सेवा के लिए तैयार कराने पर विचार किया जा रहा है। नाशनल डिफेंस अकादमी की तरह से नेशन सिविल सर्विस कॉलेज के गठन की बात है। इसमे ३ साल का डिग्री कोर्स कराया जाएगा इसके लिए यूपीएससी चयन की प्रक्रिया का आयोजन करेगी।

इसमे आप भी अपना सहयोग दे सकते हैं।

शनिवार, 7 फ़रवरी 2009

राजनीती के बिसात पर नौकरशाह

बिहार की राजनीति में नौकरशाहों की रूचि शुरू से रही है। निति बनने के मामला हो या लागु कराने का। उनकी भूमिका महत्वपूर्ण हो गया है।

इस ब्लॉग के आप भी सहयोग कर सकते हअं।

शुक्रवार, 6 फ़रवरी 2009

चुनाव की तियारी में जुटा चुनाव aayog

लोकसभा चुनाव की तयारी में चुनाव आयोग जुटे गया है; राज्य के मुख्या निर्वाचन पदाधिकारी सुधीर कुमार राकेश ने शुक्रवार को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की' जिसमे बूथ स्तर पर एजेंट न्युक्त कराने की सलाह दी है।

rajaniti ki bisat naukarshah

bihar ki rajaniti me naukarshahon ki apani ahamiyat rahi hai. naukari ke dauran nitiyon ke nirdharan ka kam karaten hai aur rajaniti me aaye to niti banane ka kam bhi karate hai. filhal sansad me do purva naukarshah bihar ka pratinidhitva kar rahe hain. donon aapas me sala aur bahnoi hai.
aurangabad ke congresi sansad nikhil kumar IPS rahe hai aur desh ke kai mahatvapurna padon ki shobha badha chuke hai. we 2004 ke loksabha chunav me chune gaye the. unke hi sala NK Singh rajyasabha me JDU ke sansad hain. we IAs rahe hain. we yojana ayog ke sadasya samet kentra sarkar ke kai mahatvapurna vibhagon ki jimmevari ka nirvah kar chuke hain.
bihar ke purva DGP RR Prasad filhal rajyamanavadhikar ayog ke sadasya hain. we 2003 me vidhan parishah ke chunav local body kota ke liye lad chuken hain, jisame unhe munha ki khani padi thi.
pichala loksabha chunav IPS Balvir Chanda Gaya se BJP ke tikat par lad chuke hian. unhe parajit hona pada tha. ek purva IG R Lal kai varshon tak vidhan parishah me snatak kota pratinidhitva kar chuke hian. ek purva DGP DP Otha bhi loksabha chunav me apain kismat aajama chuke hain.
aagami laksabha chunav bhi kai naukarshan tikat ki jugad me lage huye hain.

naukarshahon se judi khabare aap bhe sakaten hain. use birendrayadavpatna@gmial.com par mail kar sakaten hai ya 09304170154 par bata sakate hain.

yah blog hindi bhashi rajyo se jude IAS v IPS adhikariyon par kendrit hai. isame aap apane anubhav, vichar ya khabar bhej sakaten hai. aapka swagat hai.

बुधवार, 4 फ़रवरी 2009

3 IPS ka Sthanantaran

rajya sarkar ne 3 IPS samet 98 DSP ki idhar se udhar kiya hai. patna purvi city SP ke pad par pahali bar adhikari ko tainat kiya gaya hai. is pad par nigarani DSP ko posting di gayi hai. patna me 6 naye DSP tainat kiye gaye hai. adisanal SP star ke 14 adhikariyon ko pronnati dekar SP banaya gaya hai. in tabadalon ko lok sabha chunav se jodkar dekha ja raha hai. adhisuchana ke anusar posting ki pratiksha kar rahe SP madai ram ko cid me SP kamjor varg banaya gaya hai. vidhut nigarani vibhag ke sp yogendra pasvan ko sahakarita me SP bahaya gaya.



aap bhi IPS & IAS se judi khabaren birendrayadarpatna@gmail.com ke pate par mail kar sakate hain.

गुरुवार, 29 जनवरी 2009

chunav ki taiyari me juta prashasanik mahakama

aagami loksabha ki chunavi taiyari me prashasanik mahakama jut gaya hai. ek or chunav ayog chunav ki taiyari kar raha hai, vahin nagarik prashasan bhi puri takat laga raha hai.
photo yukra matadata suchi banane ke sath hi chunav se judi taiyari shuru ho gayi hai.

naukarshah.blogspot.com chunav se judi janakari samay samay par deta rahega. isake sath hi is blog par apako IAS & IPS se judi khabare bhi nirantar milati rahegi. blog ki puri koshish hai ki hindi me prashasanik khabaron ko aap tak pahuchaya ja sake.

aap bhi khabare de sakate haia. aap 09304170154 par khabar de sakate hai ya birendrayadavpatna@gmail.com par mail kar sakate hai.